News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Ranchi : हर वंचित छात्र तक योजना का लाभ पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता : मंत्री चमरा लिंडा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कल्याण विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित, छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजनाओं को गति देने के निर्देश

रिपोर्ट : मोहन कुमार

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को रांची के मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभाग के मंत्री चमरा लिंडा ने की। बैठक में विभागीय सचिव कृपा नंद झा, कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी तथा राज्य के सभी जिलों के परियोजना निदेशक (आईटीडीए) एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मंत्री चमरा लिंडा ने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के हर पात्र के छात्र तक योजनाओं का लाभ बिना किसी विलंब के पहुँचे। उन्होंने विशेष रूप से प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं साइकिल वितरण योजना की प्रगति की समीक्षा की। मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में छात्रवृत्तियों का भुगतान तेजी से किया जाए और जिन जिलों में राशि उपलब्ध है, वहां लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हो।

पिछड़े वर्ग के छात्रों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की बकाया राशि के संदर्भ में उन्होंने विभाग को भारत सरकार से पत्राचार तेज करने का निर्देश दिया ताकि छात्र-छात्राओं को समय पर सहायता मिल सके। मंत्री श्री लिंडा ने सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही उन्होंने सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर धरातल पर उतारने का निर्देश भी दिया। बैठक में सचिव कृपा नंद झा एवं आयुक्त कुलदीप चौधरी ने भी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी।

Related posts

जामताड़ा कलझारिया के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Manisha Kumari

X (ट्विटर) पर छात्रों को गुमराह कर रहे 30 फर्जी हैंडल, बोर्ड ने लिस्ट जारी कर किया सचेत

Manisha Kumari

थाने की पुलिस व लेखपाल की मिली भगत से दबंगों पीड़ित परिवार की जमीन पर लगे लाखों रुपए कटवाए, DM SP से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment