News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Ranchi : स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस द्वारा सावन ग्लोरी का धमाल, महिलाओं को किया गया सावन ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के संयुक्त तत्वावधान मे सावन मिलन महोत्सव का आयोजन

सावन महीने की रिमझिम फुहारों के साथ जब माहौल में हरियाली और उल्लास घुलने लगता है, तो महिलाओं के बीच इसका उत्साह दोगुना हो जाता है। इसी भाव को संजोते हुए राजधानी रांची में इस बार एक खास आयोजन हुआ है। स्टोरी लाइन इंडिया और आर्टिस्टिक एलायंस के संयुक्त तत्वावधान मे 13 जुलाई को रांची के बरियातू स्थित होटल आदित्य में”सावन मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मौज-मस्ती, नाच-गान, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गेम्स और लंच की भी विशेष व्यवस्था की गई। साथ ही सावन ग्लोरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। आयोजन को लेकर आयोजकों ने बताया कि यह एक ऐसा मंच रहा, जहां महिलाएं अपनी दिनचर्या और जिम्मेदारियों से अलग कुछ पल सिर्फ खुद के लिए जीना चाहती है। स्टोरी लाइन इंडिया की फाउंडर साधना ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि महिलाएं खुद के लिए जीना सीखें, सावन के इस खूबसूरत मौके को खुलकर सेलिब्रेट करें। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान सावन ग्लोरी अवार्ड के माध्यम से प्रतिभागियों को सावन सम्मान भी प्रदान किया गया।वहीं आर्टिस्टिक एलायंस की संस्थापक स्वपना चटर्जी ने कहा, जैसे मोर बरसात में अपने पंख फैलाकर नाचने लगता है, वैसे ही महिलाएं भी थोड़े से मौके में पूरी दुनिया को जी लेना चाहती हैं। इस कार्यक्रम के जरिए हम सबको एक ऐसा मंच दिए, जहां वे पूरी आज़ादी से खुशियां मना सकें। कार्यक्रम की थीम भी बेहद आकर्षक है- सावन ग्लोरी के रंग, आप सब के संग। इस प्रोग्राम के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई थी वसीम आलम को जिन्होंने अपनी टीम के साथ सारे प्रोग्राम को मैनेज किया, फोटोग्राफी पार्टनर के लिए सचिन सिने पिक्स थे। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट रांची स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर राकेश कुमार नांदकेओल्यर और ऑथर और स्टेट प्रेसिडेंट ( झारखंड नेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल) डॉक्टर मेघा रानी उपस्थित थी। अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से सतीश कुमार, शुभाशीष चटर्जी, वसीम आलम, अरशद उबैद,साबिर हुसैन, पंपा सेन और कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए सभी लोगों ने आयोजन की जम कर तारीफ की कहा कि सावन मिलन का हिस्सा बन कर बहुत खुशी हुई, इतना मस्ती किया ,अवार्ड मिला कितनी खुशी हुई बता नहीं सकते हैं। आयोजकों की माने तो यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यादों का पिटारा रहा, जिसे हर कोई अपने दिल में संजो कर ले गया।

Related posts

सतबरवा प्रखंड के पांकी विधानसभा क्षेत्र के चार पंचायत में विधायक शशी भूषण मेहता का जोरदार स्वागत किया गया

Manisha Kumari

संस्था सोशल वेलफेयर सेंटर द्वारा पुष्पा नगर रहीवासि राजेश सोलंकी के परिवार को किया जा रहा घर से बेघर

Manisha Kumari

रायबरेली में खराब IGRS रैंकिंग को लेकर DM हर्षिता माथुर का पारा गरम, रोका वेतन

Manisha Kumari

Leave a Comment