News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

डीएम के प्रयास से पंजाब से जारी हुआ मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र, दी गई योजनाये

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली कलेक्ट्रेट में मंगलवार डीएम हर्षिता माथुर के प्रयास से एक विधवा महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ हुआ है और उसके पति का मृतक सर्टिफिकेट भी बनवाया गया है। जिसको लेकर डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में पंजाब में मुक्तसर साहिब जिले में भट्टे पर मजदूरी करने वाले मृतक रतिपाल की आश्रित पत्नी श्री मती को मुख्यमंत्री आवास योजना (सामान्य) व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना का प्रमाण-पत्र दिया। मृतक रतिपाल ग्राम-चीखरी, पोस्ट-अजीतपुर, जनपद-रायबरेली निवासी थे, जो पंजाब जिले में भट्टे पर मजदूरी करते थे। जहां पर दुर्घटना की वजह से उनकी मृत्यु अक्टूबर 2023 में हो गई थी। संपूर्ण समाधान दिवस लालगंज में निराश्रित महिला जिलाधिकारी से मिली और अपनी बात प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया। डीएम ने विशेष प्रयास करते हुए मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र पंजाब से जारी कराया, साथ ही जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी जयपाल वर्मा को निर्देश दिया कि निराश्रित महिला को सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ दिलाया जाए। इसके लिए जिला प्रोवेशन अधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना व निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत आच्छादित कराते हुए सरकारी योजनाओं के लिए आवश्यक कार्रवाई की साथ ही उनके दो बच्चों प्रियंका और देवांश की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ₹5000 की सहायता राशि की कार्यवाही पूर्ण कराई। लाभार्थी ने इसके लिए जिलाधिकारी और जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया।

Related posts

डीएवी कोयलानगर के 14 छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन में प्राप्त किया 90 प्रतिशत से अधिक अंक

Manisha Kumari

कारगिल युद्ध के वीर शहीदों के लिए धनबाद में वीर शहीदों की याद में एक शाम

News Desk

पिछरी हथिया पत्थर मेला में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

Manisha Kumari

Leave a Comment