रायबरेली : बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा डंपर को टक्कर मार दी गई। हादसे में डंपर खाई में जाकर पलट गया। डंपर चालक को मामूली चोटे आई हैं। मंगलवार सुबह 11:00 बजे के आसपास बांदा बहराइच मार्ग पर बछरावां स्थित शारदा नहर के पास कबरई से डस्ट लाद कर डंपर हैदरगढ़ की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक के द्वारा अचानक डंपर को साइड से टक्कर मार दी गई। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर नहर के पास स्थित एक खाई में जा गिरा। डंपर चालक को मामूली चोटे आई और वह केबिन में फस गया था। घटना को देख राहगीर मौके पर पहुंचे और केबिन में फंसे हुए चालक को बाहर निकाला। ट्रक वही मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। डंफर चालक ने बताया कि वह कबरई से डंपर में डस्ट लाद कर हैदरगढ़ की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे हैं ट्रक के द्वारा मेरे डंपर में साइड से टक्कर मार दी गई। जिसके चलते डंफर अनियंत्रित होकर खाई मे चला गया और पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।