News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

छतिग्रस्त पुलिया बनी हादसे का कारण, ट्रैक्टर नहर में पलटा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : बछरावां ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक टूटी पुलिया हादसे का कारण बन गई है। यहां अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में जाकर पलट गया जिसकी वजह से हादसा हो गया है। इस हादसे में सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। जिनको स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। बछरावां ब्लॉक व थाना क्षेत्र के राघवपुर गांव के पास पुलिया टूटी होने के कारण एक अनियंत्रित ट्रैक्टर नहर में जा पलटा, जिसमें सवार दो लोग घायल हुए हैं। मंगलवार को बछरावां से अपने ट्रैक्टर की सर्विस कराकर ट्रैक्टर चालक वापस अपने घर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर सवार राकेश पुत्र जगनमोहन उम्र 40 वर्ष अपने साथी लवलेश पुत्र जगदीश उम्र 25 वर्ष निवासीगण गोपाल खेड़ा मजरे राघवपुर जैसे ही नहर की पुलिया के ऊपर पहुंचे तभी उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और नहर में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहा, युवक एवं एक साथ में बैठा हुआ युवक दोनों लोग ट्रैक्टर के साथ ही नहर में जा गिरे और दुर्घटना का शिकार हो गए। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद ग्रामीणों ने नहर में कूदकर ट्रैक्टर में सवार दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल दोनों को मामूली चोटे आई हैं। ग्रामीणों की मानी जाए तो उनका कहना है, कि इस टूटी पुलिया की शिकायत कई बार संबंधित विभाग से की गई। परंतु अभी तक इसका निर्माण नहीं कराया गया। आए दिन इस टूटी पुलिया के कारण हादसे होते रहते हैं।

Related posts

लापरवाहों पर गिरी गाज, डीह व गदागंज थाना प्रभारी लाइन हाजिर

News Desk

दलित, शोषित व दबे-कुचलों के आवाज थी वो शहीद कैलाश रजवार : योगेंद्र

News Desk

पुलिस ने चास के चार चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

PRIYA SINGH

Leave a Comment