डीएसपी अमित खजुरिया की निगरानी में संयुक्त अभ्यास; कई सुरक्षा एजेंसियों ने लिया हिस्सा
रिपोर्ट : शाह हिलाल
अमरनाथ यात्रा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से हिलर रेलवे स्टेशन पर एक व्यापक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और रेलवे नेटवर्क सहित प्रमुख रणनीतिक मार्गों पर सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूती देने के लिए किया गया।
यह उच्च स्तरीय मॉक ड्रिल डिप्टी एसपी अमित खजुरिया की सीधी निगरानी में आयोजित की गई, जिसमें डोरो पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF), 19 राष्ट्रीय राइफल्स, रेलवे पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) सहित कई सुरक्षा एजेंसियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

मॉक ड्रिल के दौरान आतंकवादी हमलों, तोड़फोड़ की कोशिशों और भीड़ को सुरक्षित निकालने जैसी आपातकालीन स्थितियों का यथार्थवादी प्रदर्शन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल, खतरे के त्वरित निराकरण और तेजी से कार्रवाई की रणनीतियों को परखना था, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यात्रा मार्ग पर निर्बाध यातायात बना रहे।

इस मौके पर डिप्टी एसपी अमित खजुरिया ने कहा कि ऐसे संवेदनशील धार्मिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा बलों के बीच तैयारी और सामंजस्य बेहद आवश्यक है। अमरनाथ यात्रा में देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाना अनिवार्य है।
यह पूर्व-सक्रिय अभ्यास एक सशक्त संदेश देता है कि ज़मीन पर, राजमार्गों पर और रेलवे मार्गों पर अमरनाथ यात्रा के हर पहलू को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से ठोस और समन्वित व्यवस्था की गई है।