News Nation Bharat
राज्यझारखंड

हिमालयन कॉन्क्लेव-2025 में जुटेंगे देश-विदेश के 25 से अधिक प्रसिद्ध पर्वतारोही, जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा पर होगी चर्चा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची में 3 और 4 अगस्त को होगा हिमालयन कॉन्क्लेव- 2025 का भव्य आयोजन, जुटेंगे देश-विदेश के प्रसिद्ध पर्वतारोही

रिपोर्ट : मोहन कुमार

झारखंड की धरती में इस बार कुछ बड़ा और खास होने जा रहा है। वह है हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 – एवरेस्ट समिट 3.0 का आयोजन। यह आयोजन 3 और 4 अगस्त को रांची के शौर्य सभागार जैप-1 होगा। इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई। जहां आई 3 फाउंडेशन के संस्थापक राजीव गुप्ता, वन विभाग के अशोक कुमार,, परितोष उपाध्याय, रविरंजन, विश्वनाथ, सुरेश साइबर पीस, चीफ टेक्निकल ऑफिसर ने सयुंक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन साहस, प्रेरणा और नेतृत्व की कहानियों से भरा रहेगा। इस दो दिवसीय आयोजन का संचालन आई 3 फाउंडेशन कर रहा है, जिसमें साइबरपीस और वन विभाग, झारखंड सरकार भागीदार हैं। इस बार की कॉन्क्लेव की सबसे खास बात होंगी छोज़िन आंगमो, जो 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित भारतीय महिला हैं और जिन्होंने 19 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट फतह किया।

उनके साथ मंच साझा करेंगे कई प्रेरणादायक नाम जैसे: जमलिंग तेनजिंग नॉर्गे लेखक और तेनजिंग नॉर्गे के पुत्र, सत्यरूप सि‌द्धांत दुनिया के सबसे युवा पर्वतारोही जिन्होंने 7 समिट और 7 ज्वालामुखी फतह किए, देबराज दत्ता – अनुभवी पर्वतारोही और उ‌द्यमी, शरद कुलकर्णी, सत्यदीप गुप्ता, रुद्र प्रसाद सहित कई और पर्वत योद्धा रहेंगे. 3 अगस्त को शाम 4:00 से 7:30 बजे तक, आईएमएफ माउंटेन फिल्म फेस्टिवल होगा, जिसमें देश के 10 राज्यों से 14 पुरस्कार विजेता फिल्में दिखाई जाएंगी ये फिल्में हमारे पर्वतीय क्षेत्रों की आत्मा को छूती है। 4 अगस्त को सुबह 9:30 से शाम 6:30 बजे तक, मुख्य सम्मेलन में संघर्ष, नेतृत्व और बदलाव की असली कहानियां साझा होंगी।

यह आयोजन छात्रों, युवा साहसिक प्रेमियों (डर लीडर्स आर नीति-निर्माताओं के लिए एक बड़ा अवसर है। आई 3 फाउंडेशन के संस्थापक  राजीव गुप्ता ने कहाः “यह सिर्फ एक सम्मेलन नहीं, एक आंदोलन है। हम चाहते हैं कि झारखंड के लोग इन असली हीरोज से सीखें कैसे गिरकर फिर उठना है, कैसे पहाड़ की तरह अडिग रहना है और कैसे ऊँचाइयों को छूना है।

Related posts

रायबरेली में बिस्किट का लालच देकर बच्ची को बुलाया…मासूम को बनाया हवस का शिकार

Manisha Kumari

जमानत पर जेल से बाहर आया आसाराम बापू, पहुंचा इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल

Manisha Kumari

शुचितापूर्ण परीक्षा कराने को यूपी बोर्ड तैयार, क्यूआरटी से सोशल मीडिया पर भी 24×7 नजर

Manisha Kumari

Leave a Comment