News Nation Bharat
राज्यझारखंड

डैफोडिल्स एकेडमी विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : आज डैफोडिल्स एकेडमी विद्यालय करकेंद (धनबाद) में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । सत्र-2024-25 की माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सफलता प्राप्त (उत्तीर्ण) करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मेडल एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम सरस्वती ‌वंदना के साथ ‌कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात शंखध्वनि एवं पुष्प वृष्टि एवं तिलक लगाकर सम्मानित आतिथेय सत्कार किया गया । सभी पूर्ववर्ती छात्र एवं छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों एवं जनमानस को सुस्वादु व्यंजन एवं मिष्ठान खिलाकर जलपान कराया गया । इस अवसर पर अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । उक्त ‌कार्यक्रम को सफल ‌बनाने में विद्यालय ‌के‌ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा । इस पावन मौके पर विद्यालय ‌के‌ संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी ( चंडीसर), भूतपूर्व गणित शिक्षक पुटकी उच्च विद्यालय पुटकी को भी आदर के साथ नमन किया गया ।

प्रधानाचार्य श्री तापस बनर्जी ने अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित संबोधन में विद्यार्थियों को अपने भावी जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने एवं विद्यालय का नाम रौशन करने का आह्वान किया । विद्यालय ‌के‌ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन एवं आशीर्वचन के पश्चात समारोह का समापन किया गया।

Related posts

परीक्षा देकर आ रही छात्रा के अपरहण से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Manisha Kumari

दो दिनों से लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

News Desk

गिरिडीह में छठ व्रतियों ने किया खरना पूजा, 36 घंटे का निर्जला उपवास हुआ शुरू

News Desk

Leave a Comment