रिपोर्ट : ललित प्रसाद
केंदुआ : आज डैफोडिल्स एकेडमी विद्यालय करकेंद (धनबाद) में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । सत्र-2024-25 की माध्यमिक (बोर्ड) परीक्षा में सफलता प्राप्त (उत्तीर्ण) करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मेडल एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात शंखध्वनि एवं पुष्प वृष्टि एवं तिलक लगाकर सम्मानित आतिथेय सत्कार किया गया । सभी पूर्ववर्ती छात्र एवं छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों एवं जनमानस को सुस्वादु व्यंजन एवं मिष्ठान खिलाकर जलपान कराया गया । इस अवसर पर अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा । इस पावन मौके पर विद्यालय के संस्थापक स्व०चंडीचरण बनर्जी ( चंडीसर), भूतपूर्व गणित शिक्षक पुटकी उच्च विद्यालय पुटकी को भी आदर के साथ नमन किया गया ।

प्रधानाचार्य श्री तापस बनर्जी ने अपने ओजस्वी एवं सारगर्भित संबोधन में विद्यार्थियों को अपने भावी जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने एवं विद्यालय का नाम रौशन करने का आह्वान किया । विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शुभकामना संदेश प्रेषित किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा। प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन एवं आशीर्वचन के पश्चात समारोह का समापन किया गया।