News Nation Bharat
राज्यझारखंड

डैफोडिल्स एकाडेमी के वरिष्ठ शिक्षक प्रणव मुखर्जी का आकस्मिक निधन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : ललित प्रसाद

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी, करकेंद के प्रमुख एवं वरिष्ठ शिक्षक प्रणव मुखर्जी का आकस्मिक निधन शुक्रवार, 01.08.2025 को उनके पैतृक निवास बांकुड़ा में हूआ। वे 20 दिन बीमार चल रहे थे। उनका इलाज हेल्थ वर्ल्ड, दुर्गापुर मे चल रहा था। स्वर्गीय मुखर्जी अपने पीछे पत्नी एवं दो पुत्र छोड़कर गए है। वे डैफोडिल्स एकाडेमी में 20 साल तक ईमानदारी से डैफोडिल्स में अपनी सेवा दिए एवं अपना पहचान बनाए। उनके आकस्मिक निधन से समस्त विद्यालय परिवार शोकाकुल है एवं सभी ने उनकी आत्मा की शांति कामना किए।

शोक प्रकट करने वाले शिक्षक

देवाशीष मुखर्जी, प्रमोद सिन्हा, चंदन पासवान, स्वाशत रंजन कर, चंदन पासवान, जयंत घटक, संजय दत्ता, झुमा दत्ता, कौशल झा, अनिल सिंह, सुमन सिंह, डोली सिंह, मुनमुन सेन, शशि गुप्ता, झुमा दत्ता, कविता दत्ता, इकबाल, सम्प्रीता, उषा, करुणा चंदा, चेरी अग्रवाल, अंकुर ,महक अग्रवाल, देवश्री इत्यादि।

Related posts

स्मिता सिंह ने पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से की शिष्टाचार भेंट

Manisha Kumari

धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Manisha Kumari

केबी कॉलेज बेरमो को वोकेशनल कोर्स को मिला अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ( All India Counsil for Teachnical Education, AICTE ) से अनुमोदन

Manisha Kumari

Leave a Comment