रायबरेली : शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेडारू चौराहे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, तो वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यहां परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते बिना नंबर प्लेट और नंबर प्लेटों पर कालिक पोतकर कर धड़ल्ले से डम्फर चल रहे हैं। जिस पर विभागीय अधिकारी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे है। सोमवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़ारु चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक डंफर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी विंध्य विनय के अनुसार,मृतकों की पहचान विजय कुमार पुत्र रामसागर उम्र 24 वर्ष और शिवा वर्मा पुत्र उदय राज उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है।वही घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,डंफर इतनी तेज रफ्तार में था कि चालक नियंत्रण नहीं रख सका और सीधे सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने वहीं पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार चालक की तलाश जारी है।