स्कूलों को बंद कर मदिरालय को बढ़ावा दे रही यूपी सरकार प्रेम चंद्र मौर्य
रायबरेली : ऊंचाहार तहसील में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देशन में जिला अध्यक्ष की अगुवाई में सोमवार को यूपी सरकार के विद्यालय मर्जर नीति के खिलाफ माहौल पूरी तरह आंदोलित रहा। स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में अपनी जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार रैली निकाली और सरकार के फैसले को जनता विरोधी करार देते हुए जमकर विरोध दर्ज कराया। यह रैली पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चंद्र मौर्य के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेम चंद्र मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने 11 लाख रुपये का कथित चेक देने वाले आशीष तिवारी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा “यह वही जिला बदर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है, जिसका पूरा परिवार अपराध की जमीन पर पला है। ऐसे खूँखार अपराधी का फर्जी चेक देना महज़ नौटंकी है।इसके खाते में कोई भी बैलेंस नही है। यह एक अपराध को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। जिससे माहौल खराब करने की चेस्टा की जा रही है। सवाल यह है कि अगर यह अपराधी आज खुलेआम घूम रहा है और धमकी दे रहा है, तो क्या यह मान लिया जाए कि उसे सरकार की खुली सरपरस्ती और संरक्षण प्राप्त है। जिला प्रशासन अगर कोई कार्रवाई नही करता है, तो इस पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया जाएगा।