News Nation Bharat
राज्यबिहार

बिहार के स्कूलों में छात्राओं के लिए फ्री मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग, शिक्षा विभाग का Physics Wallah के साथ करार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

1.छात्राओं को मुफ्त मेडिकल और इंजीनियरिंग
2.कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में जेईई-नीट की तैयारी
3.फिजिक्स वाला के साथ शिक्षा विभाग का करार

Bihar Schools Free coaching : अब समय आ गया है जब शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सपनों को हकीकत में बदलने का जरिया बनेगी। बिहार के सरकारी स्कूलों की बेटियों के लिए यह खबर एक बड़ी सौगात की तरह है। राज्य के 232 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को अब इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग ने इस अभूतपूर्व पहल के लिए पूरी योजना बना ली है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राएं अब जेईई-नीट जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी आधार स्तर से लेकर एडवांस स्तर तक कर सकेंगी। यह पहला मौका है जब इन विद्यालयों में इस तरह की व्यवस्था लागू की जा रही है।

फिजिक्स वाला (PW) का मिलेगा तकनीकी साथ

इस कोचिंग की ज़िम्मेदारी देश के प्रतिष्ठित डिजिटल कोचिंग प्लेटफॉर्म ‘फिजिक्स वाला’ (Physics Wallah) को दी गई है। यह संस्था छात्राओं को पढ़ाई के लिए इंटरैक्टिव डिजिटल क्लास, अभ्यास परीक्षा, एआई-आधारित डाउट सॉल्विंग, PW ऐप की फ्री एक्सेस, और नियमित प्रदर्शन मूल्यांकन जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी।

सिमुलतला विद्यालय की छात्राएं भी होंगी लाभान्वित

केवल कस्तूरबा विद्यालय ही नहीं, बल्कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राएं भी अब डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना साकार कर सकेंगी। यहां भी छात्राओं को जेईई-नीट की व्यवस्थित और आधुनिक तैयारी कराई जाएगी।

8वीं के बच्चों के लिए भी खुशखबरी

छात्रवृत्ति की तैयारी कर रहे कक्षा आठ के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) के लिए दो वर्षों की मुफ्त कोचिंग मिलेगी। इसमें लाइव और रिकॉर्डेड क्लासेस, हिंग्लिश में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, मॉक टेस्ट और डाउट क्लियरिंग की सुविधा शामिल है। इस कोर्स में ग्रामीण और वंचित तबके के बच्चों पर खास ध्यान दिया जाएगा।

इंग्लिश बोलेगा बिहार

अंग्रेजी भाषा भी शिक्षण कार्यक्रम योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अंतर्गत छात्राओं को पढ़ने, समझने, बोलने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए डिजिटल और प्रिंट संसाधन, शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल, और मूल्यांकन टूल्स मुहैया कराए जाएंगे।

Related posts

कांग्रेस ने इन 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Manisha Kumari

मुरी सिल्ली के मोहन सहीस नॉमिनेट हुए बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड के लिए

Manisha Kumari

सीसीएल ढ़ोरी में राजभाषा पखवाड़ा का समापन, प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्‍कृत

News Desk

Leave a Comment