महराजगंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। गांव मोन की रहने वाली गुलशन ने अपनी 15 वर्षीय बेटी नाजिया के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, घटना 13 अगस्त 2025 की सुबह 19:00 बजे की है। नाजिया बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 191/25 के तहत धारा 137(2) बीएनएस में केस दर्ज किया है। पुलिस लड़की की तलाश में जुटी हुई है।