बछरावा रायबरेली
मंगलवार सुबह बछरावां रेलवे स्टेशन पर लखनऊ से रायबरेली जा रही ट्रेन की गेट पर बैठा युवक प्लेटफार्म पर पैर टकराने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल प्रिंस कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र किशन निवासी बालापुर जनपद रायबरेली मंगलवार सुबह लखनऊ से रायबरेली बनारस लखनऊ इंटरसिटी से जा रहा था। जैसे ही ट्रेन बछरावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तभी गेट के पास बैठा उक्त युवक जिसके पैर प्लेटफार्म के पत्थर से टकरा गए और प्लेटफार्म पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।