बछरावा रायबरेली
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक ओवर ब्रिज की रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सोमवार रात्रि 8:00 बजे के आसपास लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा अंतर्गत स्थित ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। अचेत अवस्था में युवक हाईवे के किनारे पड़ा हुआ था और अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। घायल घुरौना निवासी युवक देवानंद पुत्र अनूप कुमार उम्र 35 वर्ष समेसी थाना क्षेत्र नगराम जनपद लखनऊ से अपनी बहन के घर से वापस गांव की ओर आ रहा था। जैसे ही वह ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन में उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक काफी गंभीर स्थिति में घायल हो गया। ओवर ब्रिज की रेलिंग से टकराकर बेहोश होकर पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस के द्वारा घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।