News Nation Bharat
राज्यझारखंड

BSL के विस्तारीकरण के लिए Babulal Marandi ने PM को पोस्टकार्ड लिख कर दी जारी, अभियान को समर्थन

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष से मिल कर किया विस्तारीकरण के लिए पहल करने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से राँची में मिलकर बीएसएल के प्रस्तावित विस्तारीकरण को शीघ्र प्रारंभ करने और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए गम्भीर पहल करने की माँग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने ज्ञापन सौंपा। कुमार अमित ने नेता प्रतिपक्ष को उपरोक्त विषयों की पुरी जानकारी देते हुए इसे लेकर बोकारो में जारी महाहस्ताक्षर अभियान से भी अवगत कराया।

श्री बाबूलाल मरांडी ने जारी इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर इस अभियान को समर्थन दिया एवं बोकारो सहित झारखण्ड के विकास को गति देने एवं यहाँ के युवाओं को रोज़गार का अवसर उपलब्ध कराने वाले इस प्रस्तावित परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु उच्च स्तरीय पहल करने की भी बात कही। कुमार अमित ने पोस्टकार्ड लिख कर इस अभियान का समर्थन करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार भी जताया एवं आशा व्यक्त किया कि श्री बाबूलाल मरांडी के पहल से इस परियोजना पर छाए संकट के बादल अब अवश्य छटेंगें।

Related posts

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 71वाँ बलिदान दिवस मनाया गया

News Desk

जेबीकेएसएस बौआ कला उत्तर पंचायत व बूथ कमिटी का विस्तार

Manisha Kumari

आजसू पार्टी फुसरो नगर समिति की हुई बैठक

PRIYA SINGH

Leave a Comment