लालगंज : कोतवाली क्षेत्र के बाल्हेमऊ मजरे ऐहार गांव में बुधवार हनुमान मंदिर के निकट ग्रामसभा की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने रोक दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामसभा के भू अभिलेख में खलिहान के रूप में दर्ज भूमि पर कुछ भू माफिया कब्जा कर रहे थे। बताया गया कि यह भूखंड मुख्य मार्ग से जुड़ा और बेहद बेस कीमती है। जिस पर दबंगई से निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर एसडीएम सतेन्द्र सिंह, कानूनगो बृजेश सिंह, लेखपाल नम्रता सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि संबंधित भूमि खलिहान के रूप में दर्ज है, जिस पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कब्जा करने का प्रयास कर रहे लोगों को सख्त निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी।