ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली : कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत सोलर पैनल लगाते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसे जिला अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु रखवा दिया गया है।
यह कोतवाली नगर क्षेत्र के गुरु नानक नगर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान राहुल यादव निवासी पूरे छीटन थाना गदागंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल यादव उम्र करीब 30 वर्ष एक ग्राहक के घर की छत पर सोलर पैनल लगा रहा था, तभी वह अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसको स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान राहुल यादव की मौत हो गई। राहुल की हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु रखवा दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी है, जो आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।