News Nation Bharat
राज्यजम्मू - कश्मीर

लेह में आयोजित हुआ वेटरन्स रैली और पेंशन अदालत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट : शाह हिलाल

सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा लेह सब एरिया के तत्वावधान में शुक्रवार को वेटरन्स रैली और पेंशन अदालत का भव्य आयोजन किया गया। लेह के प्रतिष्ठित रिनचेन ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लद्दाख के दूर-दराज़ इलाकों से आए 1500 से अधिक पूर्व सैनिकों, युद्ध नायकों, वीर नारियों और वीर माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने किया। इस अवसर पर सेना और सिविल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सेवा निवृत्त सैनिकों तथा उनके परिजनों के साथ गहरा जुड़ाव प्रदर्शित किया।

पूरा दिन चलने वाला यह आयोजन पूर्व सैनिकों के कल्याण और उनके बलिदान का उत्सव रहा। इस दौरान गैलेंट्री अवॉर्ड विजेताओं और वीर नारियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया, जिससे देश की कृतज्ञता और श्रद्धा स्पष्ट झलकती रही।

पूर्व सैनिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न ‘जागरूकता एवं सूचना स्टॉल’ लगाए गए, जिनमें सेना, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (PCDA), डिफेंस पेंशन डिस्बर्सिंग ऑफिस (DPDO), SPARSH और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO) के प्रतिनिधि मौके पर ही उपस्थित होकर पेंशन और रोजगार से जुड़े मुद्दों का समाधान करते रहे।

इसके साथ ही पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के लिए मुफ़्त चिकित्सा व दंत परीक्षण, ECHS कार्ड पंजीकरण और स्थानीय बैंक अधिकारियों से परामर्श जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। इस समग्र व्यवस्था ने उपस्थित लोगों की कई वर्षों से लंबित शिकायतों का निवारण सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम सौहार्द, कृतज्ञता और सेवा भावना से परिपूर्ण रहा। पूर्व सैनिकों ने इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि इससे न केवल उनकी समस्याओं का समाधान हुआ बल्कि उन्हें सेना परिवार से फिर से जुड़ने का अवसर भी मिला।

कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहाँ लद्दाख के पूर्व सैनिक समुदाय ने भारतीय सेना के इस सतत प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Related posts

डीवीसी, बीटीपीएस के कर्मचारी रॉबर्ट टाईटस हुए सेवानिवृत्त

Manisha Kumari

डीवीसी, बोकारो थर्मल में सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

Bermo : प्रांतीय कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय

PRIYA SINGH

Leave a Comment