वरिष्ठ सहायक द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई : डीपीआरओ
शुक्रवार को भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह ने बताया कि कार्यालय में कार्यरत अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना करते हुए, कार्यालय की गोपनीयता भी भंग की गई, जिसके लिए वह प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। उन्होंने बताया कि कई बार निर्देशित करने के पश्चात भी कार्यशैली में कोई सुधार न होने व बिना मेरे संज्ञान में लाए विभिन्न पत्रावलियों की फोटो खींचकर सर्कुलेट की गई। उक्त के क्रम में अशोक कुमार वरिष्ठ सहायक के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रख्यापित करते हुये तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।