News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलत इंजेक्शन लगाने से एक मरीज की मौत हो गई है। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने थाने में कथित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के नरहरपुर पोस्ट कल्याणपुर क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पत्नी राधा पाल ने थाने पर उपस्थित होकर स्थानीय डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक दिनेश पाल उम्र करीब 40 वर्ष,टाइफाइड बुखार से पीड़ित थे और उन्हें रोज़ाना दो बार इंजेक्शन लेना था। इसी सिलसिले में वे गांव के कथित डॉक्टर पप्पू के पास इलाज कराने गए। 21 अगस्त की रात करीब 10 बजे डॉक्टर पप्पू ने उन्हें इंजेक्शन लगाया। पत्नी राधा पाल का आरोप है कि इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद दिनेश की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन डॉक्टर ने इस बारे में परिवार को कुछ नहीं बताया। रात करीब 12 बजे हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने केवल यह सूचना दी कि “आपके पति बेहोश हो गए हैं”। इसके बाद उन्होंने खुद गाड़ी का इंतज़ाम कर शव को हॉस्पिटल के लिए भिजवाया, और एंबुलेंस बुलाने से भी मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि दिनेश की मौत गलत इंजेक्शन लगाए जाने की वजह से हुई है। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं और पत्नी राधा पाल का आरोप है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने, नाराज की जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं। इस घटना ने एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के मुद्दे को उजागर किया है। घटना पर डलमऊ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 70 वां स्थापना दिवस, श्रमिकों के हित में संघर्ष करने का लिया संकल्प

News Desk

गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वन बी, साड़म मे फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया

PRIYA SINGH

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पिछरी मे आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment