रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में सरकारी पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में लेखपाल महजबी बानो की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें ठेकेदार अनुपम शर्मा और प्रदीप शर्मा सहित पांच मजदूर शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने मजिंगवा राव के ढोढरी में तालाब की सरकारी जमीन पर लगे पेड़ों को काट लिया।
मामले की जांच और कार्रवाई
हरचंदपुर थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। राजस्व अभिलेखों में यह तालाब दर्ज है और यहां विभिन्न प्रकार के पेड़ लगे हुए थे जिन्हें आरोपियों ने कटवा लिया। वन विभाग ने हाल ही में 62 प्रकार के पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई है, जिसमें आम, जामुन, इमली, बबूल और अन्य पेड़ शामिल हैं। बिना अनुमति के इन पेड़ों की कटाई या लकड़ी का परिवहन करना अपराध होगा। इस फैसले का उद्देश्य राज्य में बढ़ती अवैध कटाई को रोकन है। क्षेत्रीय विधायक हरचंदपुर विधानसभा के राहुल लोधी ने भी विधानसभा भवन में थाना क्षेत्र के अंतर्गत काटे गए 500 से अधिक पेड़ों को लेकर शिकायत की थी।