News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

देशभक्ति की सच्ची मिसाल हैं राणा साहेब : अमृता सिंह

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
  • राणा बेनी माधव की अश्वरोही प्रतिमा पर 221 दीप का प्रज्ज्वलन
  • नेहरू नगर क्रॉसिंग की अश्वरोही प्रतिमा पर सम्मानित लोगों ने किया याद

रायबरेली : राणा बेनी माधव बॉक्स सिंह की 221वीं जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्ज्वलन करके राणा को याद किया गया। शहर के नेहरू नगर क्रॉसिंग पर राणा बेनी माधव बक्श सिंह की अश्वरोही प्रतिमा पर 221 दीप जला करके समिति के सदस्यों ने नमन किया। बैसवारा की माटी के वीर सपूत राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा पर दीप अर्पण के साथ ही लोगों ने राणा के व्यक्तित्व से देश-भक्ति की सच्ची प्रेरणा लेने की बात कही, दीप प्रज्ज्वलन के दौरान एडीएम राजस्व अमृता सिंह ने कहा कि राणा बेनी माधव सिंह जिले की शान हैं और राणा सबके हैं। उन्होंने कहा कि राणा बैसवारा की शंकरपुर रियासत के शासक राजा राणा बेनी माधव सिंह न केवल रायबरेली बल्कि पूरे अवध क्षेत्र के लोक नायक थे। समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राणा ने अपने साहस एवं पराक्रम के बलबूते इस संपूर्ण भूभाग को जून 1857 से नवंबर 1858 तक ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्र रखा था। इसीलिए राणा के लिए कहा गया है कि, ‘अवध मा राणा भयो मर्दाना’, जय स्वदेश जय राघव, भारत माता की जय, वंदे मातरम! नेहरू नगर क्रॉसिंग की अश्वरोही प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम सभासद एसपी सिंह के संयोजन में हुआ।

Related posts

इंदौर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

News Desk

बीएंडके क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट में सम्मान समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

यूपी के DGP बनते ही एक्शन में प्रशांत कुमार

Manisha Kumari

Leave a Comment