News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

रायबरेली : सपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया डलमऊ तहसील में प्रदर्शन, विधायक भी रहे मौजूद

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह व रायबरेली जिला अध्यक्ष इंo वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ो सपा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को किसानो व आमजन की समस्याओं लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ब्लॉक परिसर से पैदल चलकर तहसील डलमऊ में राज्यपाल को उपजिलाधिकारी डलमऊ सत्येंद्र सिंह के माध्यम से संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसानों की आवाज को बुलंद किया। ज्ञापन में किसानों की मुख्य समस्याओं को लेकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान डलमऊ पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रही, जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना न उत्पन होने पाए। वही दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ऊंचाहार एवं सरेनी के विकासखंड डलमऊ व दीन शाहगौरा में अनेकों समस्याएं जनहित को प्रभावित कर रही है। जिसमें किसानों, छात्रों, व्यापारियों, सहित आमजनों की बेहद गंभीर समस्याओं को लेकर अतिशीघ्र निराकरण करने की मांग की गई। धान की फसल के लिए खाद की किल्लत गंभीर रूप ले चुकी है। किसानो को साधन सहकारी समितियों, सरकारी संस्थानों में प्रयाप्त यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। लालगंज-ऊंचाहार मार्ग के मुरई बाग डलमऊ में भारी वाहनों के आवागमन के कारण ज्यादातर समय रोड जाम की स्थिति की वजह से कस्बे के निवासियों का व्यापार, स्कूली बच्चों एवं आम जनों का जीवन यापन में परेशानी बन रहता है दुर्घटनाएं भी हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए कस्बे के बाहर बाईपास अथवा ओवर ब्रिज बनाया जाए और डलमऊ में भारी वाहनों पर नो इंट्री सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक लागू की जाय। डलमऊ पंप कैनाल को किसानो की फसलों की सिंचाई के समय मांग के अनुरूप पूर्ण क्षमता से चलाया जाए। बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर में खर्चे से अधिक गलत रीडिंग के कारण बढ़कर आ रहे बिजली के बिल से हो रहे हैं आर्थिक शोषण को रोका जाए। क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण एवं जिला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है। कनहा से बेलहनी संपर्क मार्ग की मरम्मत, जगत पुर रोड से शिवपुरी व भीमगंज से प्रयागराज रोड को जोड़ने वाला जर्जर संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाय। डलमऊ जगतपुर मार्ग पर गंग नहर पुल पर अंधा मोड़ होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उस पर सांकेतिक रेडियम चिन्ह अथवा रेलिंग का निर्माण करवाया जाए । स्वास्थ्य विभाग के सरकारी चिकित्सालय में चिकित्सक कर्मी नदारद रहते हैं। दवाएं भी नहीं है बीमार लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है जिसमें समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जाए। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसल चौपट की जा रहे साथ ही राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं भी कर रहे हैं इस समस्या की समाधान के लिए गौशालाओं में चारा पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए। इसी तरह किसानों की जमीन अधिग्रहण बिजली संकट और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे उठाए गए। इस मौके पर छात्र सभा जिला अध्यक्ष शुभम लोहिया, ग्राम प्रधान विक्की यादव, दादा देवराज यादव, सौरभ यादव, आशीष कुमार, एवं महिलाओं सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

दुग्दा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली अंग्रेजी शराब समेत देशी महुआ दारू किया जप्त

Manisha Kumari

इंदौर : सूत्रों से मिली जानकारी (रविदासपुरा) विवाद मे पुलिस एक्शन मे दोनो पक्षों के 60 लोगो को बनाया आरोपी

Manisha Kumari

भदोखर पुलिस ने घंटा चोर अभियुक्त को पकड़कर भेजा जेल

Manisha Kumari

Leave a Comment