ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली : मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चुनावी रंजिश का मामला खत्म होने का नाम नही ले रहा है क्योंकि दोनों पक्ष में किसी एक पक्ष के साथ जब घटनाएं होती है तो।वह रंजिश सिर्फ प्रश्न चिन्ह बन जाती है और वही प्रश्न चिन्ह लेकर मन में कुंठा लिए आदमी बदला लेने की फिराक में घूमता रहता है। इसी को लेकर एक ट्रक चालक ने मौका पाकर अपने परिवार के एक सदस्य मुस्ताक की हुई सड़क दुर्घटना में मौत के मामले को लेकर घटना का जिम्मेदार मानते हुए बदला लेने के लिए प्रधान के भाई पर ट्रक चढ़ा कर हत्या करने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा इस घटना में प्रधान के भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार बता दे कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदरामऊ गांव में यहां के रहने वाले ग्राम प्रधान संदीप यादव का उनके विपक्षी उपरोक्त गांव निवासी मृतक मुस्ताक और उनके परिवार से चुनाव को लेकर अदावत चल रही है। इसी अदावत के चलते 6 जुलाई 2020 को संदीप यादव प्रधान के विपक्षी मुस्ताक की भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास शारदा नहर पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिसमें इलाज के दौरान मुश्ताक की मौत हो गई थी, इस मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर भदोखर थाने की पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुएआरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। आरोप सिद्ध न होने पर न्यायालय ने पांचों आरोपियों को रिहा कर दिया। तब से यह मामला दोनों पक्षों के बीच चल रही अदावत के चलते करीब 5 वर्षों के बाद मृतक मुस्ताक के परिवार के ही एक सदस्य ने बीते तीन दिनों पहले प्रधान के भाई दीपेंद्र यादव पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। जिसकी शिकायत प्रधान संदीप द्वारा मिल एरिया थाने में की गई, तो पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद आरोपी को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया। मिल एरिया थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त मोहम्मद सुल्तान पुत्र मोहम्मद सत्तार निवासी ग्राम बंदरा मऊ थाना मिल एरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम प्रधान ने थाने पर उपस्थित होकर नामजद तहरीर देकर बताया कि, घटना दिनांक 27 अगस्त 2025 को उनका भाई अपनी दुकान जा रहा था। तभी उपरोक्त गांव के ही रहने वाले आरोपियों में सुल्तान, मोहम्मद जमील, अब्दुल वहाब व मोहम्मद शाहिद ने सोची समझी साजिश के तहत मेरे भाई दीपेंद्र कुमार को जान से मारने के उद्देश्य से ट्रक चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया, जिसको लेकर पुलिस ने एक आरोपी सत्तार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से घटना में संलिप्त एक ट्रक यूपी 75 एम 8883 बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और आगे की जांच कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।