मांडू प्रखंड के अंतर्गत शहीदे आजम भगत सिंह क्लब के माध्यम से करमा महोत्सव का आयोजन गोसी गांव में किया गया। जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए। इस महोत्सव का आयोजन अपनी रीति रिवाज संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से हर साल करम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। समाज के लोगों का कहना है कि आज के आधुनिक समय में हमारे नई पीढ़ी के बच्चे अपनी पुरानी रीति रिवाज और संस्कृति को भूल रहे हैं।

उन्हें बचाएं रखने के लिए करमा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी परंपरा, अपनी भाषा, रीति रिवाज, त्योहार एवं संस्कार को ना भूले।