रायबरेली क्षेत्र में विकास के नाम पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो चुके हैं। जनता पूरी तरह से इनको सत्ता से बेदखल करने को कमर कस चुकी है। आने वाले पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है। उक्त बातें कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और पूर्व में जिला पंचायत के रनर प्रत्याशी रहे हाफिज रियाज ने ऊंचाहार के कई गांवों के भ्रमण के दौरान आमजन की समस्याओं को सुनने के दौरान कही। मुख्य रूप से बेहरामऊ ग्राम पंचायत के बूथ अध्यक्ष शिवमूरत यादव के आवास ग्राम टाही में दर्जनों ग्रामीणों ने हाफिज रियाज का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या छुट्टा मवेशियों की है। मवेशियों के आतंक का आलम है कि फसलों की रखवाली के लिए रात भर जागना पड़ रहा है। धान की फसल के लिए खाद की किल्लत को लेकर भी किसानों ने नाराजगी जाहिर की । इस अवसर पर रामपाल यादव, सूरजपाल यादव, संजय यादव, लाला, वार्ड सदस्य रेनू विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, हिमांशू पाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।