News Nation Bharat
राज्यझारखंड

झारखंड में फैशन और ग्लैमर का अनोखा संगम, झार राफ्ट सीजन 3 एवं मिस्टर ,मिस, मिसेज 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

वाम्स इंस्टीट्यूट एवं प्रोडक्शन हाउस के द्वारा भव्य आयोजन, झारखंड की धरती पर एक नया फैशन अध्याय जोड़ा

दिनांक 31 अगस्त रविवार को वाम्स इंस्टीट्यूट एवं प्रोडक्शन हाउस के द्वारा ,भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने झारखंड की धरती पर एक नया फैशन अध्याय जोड़ा। जहां करीब सात सौ से ज्यादा लोगों ने शिरकत किया।इस अवसर पर वाम्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर वसीम आलम ने बताया कि यह आयोजन पिछले दो वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिससे झारखंड के उभरते मॉडल्स को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है। इस अवसर पर उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहां की

इस अवसर पर झारखंड के विभिन्न शहरों से आए नामचीन 12 फैशन डिजाइनर्स

  • 1. लैक्मे एकेडमी
  • 2. ड्रीम ड्रेस रेंटल
  • 3. रोज़ बुटीक
  • 4. नमा सुतम् (विशाल गोप)
  • 5. आशु त्यागी
  • 6. जोहार आदिकला(साजन कुमार)
  • 7. आइकोनिक मेकओवर
  • 8. नीलिमा हस्सा पूर्ती
  • 9. हीरामनी
    1. सजकर
    1. ड्रैप एंड ड्रेपर्स ने अपनी शानदार डिज़ाइन प्रस्तुत किए, जिन्हें राज्य के विभिन्न संस्थानों से आए लगभग 200 मॉडलों ने रैंप पर प्रदर्शित किया।

इस आयोजन में नामी मेकअप आर्टिस्ट लक्मे एकेडमी,सोनल मेकअप स्टूडियो खुशबू खान मेकअप स्टूडियो,एट हेयरक्राफ्ट,द आइकॉनिक मेकओवर,कृष्णा मेकओवर,राहुल मेकओवर,मोनाली रॉय,पुष्पा शाही,अभिमन्यु शॉ ने मॉडल्स को आकर्षक लुक प्रदान कर कार्यक्रम की खूबसूरती को और निखारा। -मंच की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि शंकर दुबे,विशेष अतिथि साधना कुमार झा,अरशद उबैद,साबिर हुसैन,नुसरत ,देव ज्योति, ,पूजा लकड़ा और अन्य गरिमामयी अतिथिगण उपस्थित रहे। जिसमें जूरी में वसीम आलम, साधना झा, रिद्धिमा अग्रवाल, रौशनी जायसवाल, रानी शामिल थे। इस भव्य आयोजन की कोरियोग्राफी की कमान संभाली राज, अनुरागिनी, चाँद,रोहित,डॉ.शुस्मिता,अदित,अजीत। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूरे WAMS टीम के सदस्यों श्वेता , नीलिमा ,अनुरागिनी ,रोहित ,कृति, मुकुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शो ने झारखंड के फैशन और मॉडलिंग क्षेत्र को नई पहचान दिलाने का कार्य किया और आने वाले समय में इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया गया। ने मॉडल्स को आकर्षक लुक प्रदान कर कार्यक्रम की खूबसूरती को और निखारा। प्रोडक्शन के डायरेक्टर वसीम आलम ने बताया कि यह आयोजन पिछले दो वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिससे झारखंड के उभरते मॉडल्स को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है। इस खास शाम में विशिष्ट सम्मान द्वारा कविता वर्मा,पूजा थप्पा,स्वप्ना चटर्जी,सुनिधि मित्तल,रीना कुमारी गुप्ता, डॉक्टर मेघा रानी को मिसेज झारखंड दिवा की उपाधियों द्वारा नवाजा गया, वही डॉ. रोहित सिंह को झारखंड किंग की उपाधि दी गई। इन सभी 7 विशिष्ट व्यक्तित्वों को “स्पेशल क्राउनिंग” व मोमेंटो से सम्मानित किया गया । वहीं,मिस्टर, मिस, मिसेज व किड्स झारखंड के सभी कैटेगरीज़ में टॉप पांच का सलेक्शन जूरी ने चार राउंड जिसमें से बाइकर्स थीम , वेस्टर्न , क्वेशचन आंसर, व इंट्रोडक्शन राउंड के आधार पर चयन कर उनको सम्मानित किया गया।
मिस्टर कैटेगरी विजेता – शुभम नेहल, प्रथम उपविजेता :- प्रथम चौहान, द्वितीय उपविजेता :- हैरी सिद्धू, तृतीय उपविजेता :- वैभव सिंह, चतुर्थ उपविजेता :- रहबर कुरैशी
मिस कैटेगरी –
विजेता :- अत्री भट्टाचार्य
प्रथम उपविजेता :- वैष्णवी दुर्गा
द्वितीय उपविजेता :- पूनम बेक
तृतीय उपविजेता :- सत्या मिश्रा
चतुर्थ उपविजेता :- ऋषिका उरांव

{ मिसेज कैटेगरी }
विजेता :- नीलम वर्मा
प्रथम उपविजेता :- प्रीति गंगवाल
द्वितीय उपविजेता :- डोमा शेरपा
तृतीय उपविजेता :- डॉ. कविता गुप्ता, चतुर्थ उपविजेता :- भवानी मुंडा

किड्स कैटेगरी में विजेता :- अव्यांश
विजेता :- पारिधि हलदार
प्रथम उपविजेता :- प्रियांशी कुमारी
द्वितीय उपविजेता :- एस्थर थापा
तृतीय उपविजेता :- अनुप्रिषा केरकेट्टा
चतुर्थ उपविजेता :- गुरमेहर छाबड़ा। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पूरे वाम्स टीम के सदस्यों श्वेता , नीलिमा , अनुरागिनी , रोहितचंद , अजीत,जसविंदर, भूमि,कृति, मुकुल,का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस शो ने झारखंड के फैशन और मॉडलिंग क्षेत्र को नई पहचान दिलाने का कार्य किया और आने वाले समय में इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया गया।

Related posts

गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर में NCC छात्र व स्वयं सेवियों ने गांव में चलाया विशेष जागरूकता अभियान

Manisha Kumari

बड़कीपुनू और झिरकी रविदास टोला में रविदास समाज द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती में शामिल हुए योगेंद्र

Manisha Kumari

अमेठी हत्याकांड मामले में बिहार राज्य के सिवान के विधायक पहुंचे मृतक दलित परिवार के घर रायबरेली

Manisha Kumari

Leave a Comment