बहराइच बीते दिनों बिहार में वोट अधिकार रैली के दौरान कांग्रेस नेता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने नगर में स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान सभी ने कांग्रेस कार्यालय में घुसने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया ।

वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए ओर दोनों तरफ से नारेबाजी हुई । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सदर विधायक अनुपमा जायसवाल वा सोनी श्रीवास्तव ने कहा कि मां अभिनंदनीय होती है और जिस तरह से प्रधानमंत्री व उनकी मां के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। ये पूरे महिला समाज का अपमान हैं। इसे न देश बर्दाश्त करेगा न बिहार पसंद करेगा राहुल गांधी मांगी मांगे वरना आंदोलन और बड़ा होगा इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रही ।