News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन (RCA) द्वारा दीप पैलेस, कचहरी रोड में शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सादफ़ किदवई (प्रिंसिपल, रायन इंटरनेशनल स्कूल) ने कहा, “शिक्षक समाज की नींव हैं, जो चरित्र निर्माण और बेहतर समाज गढ़ते हैं।” RCA अध्यक्ष तारिक़ ख़ान ने शिक्षा और ज्ञान को सशक्त समाज का आधार बताया और RCA के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन आलोक श्रीवास्तव ने किया। संरक्षक मंडल से सूरज शुक्ला, नवीन सिंह, अमित शुक्ला, अज़मी जमाल, आशिष त्रिपाठी, ध्रुव, अजय त्रिपाठी और मनीष निगम उपस्थित रहे। समारोह में 18 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों को शिक्षा व समाजहित में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित हस्तियों में अधिवक्ता राकेश तिवारी, योगेन्द्र दीक्षित, सुशील श्रीवास्तव, पद्म प्रसाद श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, अजय द्विवेदी, नवल किशोर वाजपेयी, राकेश मिश्रा, अतुल गुप्ता, प्रभाकर गुप्ता, संदीप शुक्ला, मनोज गुप्ता, महेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र अवस्थी, प्रियंका अवस्थी, विमलेश, राजकुमार सिंह और सारिका शुक्ला शामिल थे।

RCA उपाध्यक्ष रमा पांडे ने बताया कि 5 अक्टूबर 2025 को रायबरेली ऑडिटोरियम में एक और भव्य समारोह आयोजित होगा, जिसमें 501 शिक्षकों और 100 से अधिक शिक्षाविदों व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट, कृष्णा कोचिंग, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, टाइम्स सेंटर फॉर लैंग्वेज, राम कृष्णा एकेडमी, एकेडमी ऑफ कॉमर्स सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की

Related posts

वेतन भुगतान को लेकर गोमिया विधायक से मिले शिक्षक प्रतिनिधि

Manisha Kumari

अध्यापकों से भरी बस पर दबंगों ने किया पथराव व जानलेवा हमला

Manisha Kumari

मेडिका रांची में डॉ. धनञ्जय ने किया ऑर्बिटल अथ्रेक्टॉमी एंजिओप्लास्टी से बिहार- झारखण्ड नयी तकनीक से बुजुर्ग की जान बचायी

Manisha Kumari

Leave a Comment