News Nation Bharat
राज्यझारखंड

जनता की कसौटी पर नाकाम बीजेपी विधायक नवीन जयसवाल बौखलाहट के शिकार : हुसैन खान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

कांग्रेस अल्पसंख्यक रांची महानगर अध्यक्ष हुसैन खान ने बीजेपी विधायक पर साधा निशाना

जन सेवा, देश सेवा की भावना और आकांक्षाओं की कसौटी पर नाकाम साबित हुई बीजेपी राज्य की जनता के द्वारा नकारे जाने से विचलित हो गई है। यही कारण है कि विकास के मुद्दों से भटक कर बीजेपी जात-पात और धर्म के इर्द गिर्द सिमट कर देश में अमन, भाईचारगी के माहौल को नुकसान पहुंचा कर सत्ता की कुर्सी पर पहुंचना चाहती है। उक्त आरोप कांग्रेस अल्पसंख्यक रांची महानगर अध्यक्ष हुसैन खान ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हटिया से बीजेपी के विधायक नवीन जायसवाल के इलाही नगर में वर्षों से आबाद एक विशेष वर्ग के सम्बन्ध में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लगाया है। हुसैन खान ने कहा कि अगर इलाही नगर वासी रोहंगिया या बंगला देशी हैं तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए क्योंकि यह इलाही नगर और अल्पसंख्यक समाज ही था जिन्होंने राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में उनको भेजने का मार्ग प्रशस्त किया है।

उन्होंने कहा कि जायसवाल जी को क्या यह याद नहीं रहा कि जब वह बीजेपी विरुद्ध जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे तो इलाही नगर के गलियों मोहल्लों की खाक नहीं छान रहे थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि दर असल नवीन जायसवाल को हटिया में अपनी ज़मीन खिसकती दिख रही है इसी लिए वह बौखलाहट में अनाप शनाप बयान बाज़ी कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। हुसैन खान ने नवीन जायसवाल से यह दरयाफ़्त भी किया कि सरहद की हिफाज़त और घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी किसकी है, क्या उन्हें मालूम नहीं है, अगर है तो तो वह अपने आका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस पर सवाल क्यों नहीं पूछते? हुसैन खान ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि झारखण्ड में अमन, एकता और भाईचारगी के माहौल में ज़हर घोलने का काम न करें वरना जनता उन्हें सबक सिखाने से संकोच नहीं करेगी।

Related posts

जारंगडीह पुल की सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों में सम्भावित दुर्घटना की खतरा

News Desk

ड्रग माफिया से कनेक्शन के आरोप में इंदौर में आजाद नगर थाने का सिपाही गिरफ्तार

Manisha Kumari

कोतवाली परिसर में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment