चोरी का लगभग 5 टन लोहा बरामद, अज्ञात लोहा चोरो के विरुद्ध होगा मामला दर्ज : ओपी प्रभारी
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के रेलवे काॅलोनी के समीप स्थित बंद पड़े केपटी पावर प्लांट किस हद तक लोहा चोरो के निशाने पर इस बात बल तब और अधिक मिलता है। जब पुलिस और सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्लांट से चुराये लोहे की बरामदगी होती है। इसी तरह का एक मामला आज अहले सुबह उस समय देखने को मिला जब कथारा ओपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की लोहा चोरो द्वारा भारी मात्रा में प्लांट से लोहा चुरा कर दामोदर नदी किनारे छुपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह एएसआई केएन पाठक दल बल के साथ बताये ठिकाने पर छापेमारी तो वहां जमा लोहे के मोटे मोटे एंगल और पाइप की मात्रा देख वे भी दंग रह गये। आनन फानन में सीसीएल को सूचना दी गई और फिर मौके पर सीसीएल के सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुचे। जप्त सभी लोहो जिसकी वजन लगभग 5 टन के आसपास बताई गई है। ट्रेक्टर के माध्यम से कथारा ओपी लाया गया। इस संबंध में ओपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
दुसरी तरफ सरल भाषा में कहे तो यह बंद केपटी पावर प्लांट लोहा चोरो ने पुरी तरह खोखला बना डाला है। पहले प्लांट के कल पुर्जों की चोरी की अब कटर के माध्यम से प्लांट में लगे मोटे मोटे एंगल पाइप व लोहा के अन्य सामाग्री काटकर दामोदर नदी के रास्ते टपा अवैध लोहा गोदाम तक पहुचा दिया जाता है। पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की यदाकदा कार्यवाही में कुछ लोहा बरामद होता है मगर फिर भी भारी मात्रा में प्लांट का लोहा लोहा चोर टपाने मे सफल नजर आते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल की लापरवाही के कारण लोहा चोर रात तो रात दिन के उजाले में ही प्लांट से लोहा चोरी कर ले जाते देखा जाता है। बहरहाल पुलिस को आज मिली बड़ी सफलता से जहां एक ओर पुलिस खुश हैं वही लोहा चोरो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जरुरत है, लगातार ऐसे ही कार्यवाही करने की ताकि बचे कुचे प्लांट को बचाया जा सके। इस पुरे घटना क्रम में एक बात जो सभी को चौकाती है, कि चोरी का लोहा तो पड़ा जाता है, फिर लोहा चोर और अवैध लोहा गोदाम संचालक पुलिस की पहुच से बाहर भला कैसे है।