माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के मार्गदर्शन में 26 जनवरी को तेनुघाट जेल में बंदियों के बीच जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसके सफल संचालन के लिए एक बेंच का गठन किया गया है । जिसके बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रूपम स्मृति टोपनो और पैनल अधिवक्ता प्रमोद सिंह मौजूद रहेंगे । उक्त बातों कि जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने दी ।