News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह मे सात दिवसीय रामलीला का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दूसरे दिन जारंगडीह स्थित दुर्गा मंदिर मे सात दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन इंटक राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने पूजा, आरती वो फीता काटकर किया। रामलीला का कार्यक्रम प्रयागराज से आये कलाकारो ने भगवान राम से जुड़े उनके जीवन काल का का वर्णन कर लोगो को ज्ञात कराएंगे ताकि लोगो को कांकरिया हो सके। यहाँ इंटक नेता वरुण कुमार सिंह ने कहा की आज से तीस वर्ष पूर्व इन क्षेत्रो मे रामलीला का आयोजन हर वर्ष कहीं न कहीं होते रहता था। उसमे लोगो की हुजूम जुटता था लोगो काफ़ी उत्सुकता के साथ आयोजन मे उपस्थित होकर रामलीला देखते थे। इस ज़ब से टीवी मोबाईल आया इन कार्यकर्मो की चाहत लोगो मे कम दिखाई देने लगा लोग कट चुके थे, लेकिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद जारंगडीह मे रामलीला का आयोजन होने से लोगो के बिच पुनः उत्सुकता जग गया है। लोग रामलीला को देख पुरानी याद ताज़ा कर लिए। उन्होंने कहा की कलाकार काफ़ी दूर से आकर भगवान के जीवानी को बता रहे है। ऐसे समय मे लोग अधिक संख्या मे जुटकर इन कलाकारों का मनोबल बढ़ाये ताकि कलाकार प्रयागराज जाकर जारंगडीह का नाम ले। रामलीला के पहले दिन के कार्यक्रम को लोगो ने काफ़ी सराहा। मौक़े पर अशोक ओझा, ललेन्द्र झा, कमलेश मिश्रा, रामदास केवट, हरिहर मंडल, चन्दन गुप्ता आदि महिला पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

शारदा नहर पर हो रही अवैध वसूली, जिम्मेदार मौन, महाकुंभ जा रहे यात्रियों से की गई वसूली

Manisha Kumari

सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र मे कोयला चोरो के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी

News Desk

दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार

PRIYA SINGH

Leave a Comment