News Nation Bharat
Exclusiveबिहारराजनीतिराज्य

बिहार की राजनीतिक सियासत में एक बार फिर मची उथल-पुथल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बिहार की राजनीतिक में एक बार फिर से सियासी उठापटक काफी तेज हो गई है। राज्य के सियासी सरगर्मियों को भांपते हुए अब ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी बिहार विधानसभा भंग कर सकते है। वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी से नीतीश द्वारा नाता तोड़ने की अटकलों के बीच लालू खेमें ने जोर लगाते हुए 122 जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 और विधायकों को साधने की कवायद तेज कर दी है।

आपको बता दें, बिहार में कुल 243 सीटें है वर्तमान समय में बिहार विधानसभा सीटों पर नजर डाली जाए तो राजद+कांग्रेस+लेफ्ट की सीटों को मिलाया जाए तो 79+19+16 यानी कि कुल 114 नंबर सामने आता है। लालू खेमें को बहुमत के लिए 122 नंबर चाहिए ऐसे में यह साफ है, कि बहुमत हासिल करने के लिए 8 विधायकों की कमी है और इन्ही 8 विधायकों को साधने में लालू खेमा जुट गया है।

अपने प्रमुख नेताओं संग बैठक कर रहे नीतीश कुमार

इस बीच खबर सामने आई है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी यानी जेडीयू के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर रहे है। खबर है कि लालू अपने खेमे के लिए जादुई आंकड़ा जुटा पाए इससे पहले सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा भंग कर सकते हैं।

CM आवास के बाद अब राबड़ी आवास में हलचल हुई तेज

लालू खेमें द्वारा बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए अगर बात करें सीटों के समीकरण की तो जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के कुल 4 विधायक है और AIMIM के एक विधायक जबकि एक निर्दलीय विधायक है। अगर इन विधायकों को भी लालू खेमे में शामिल किया जाए तो भी बहुमत के लिए लालू को 2 विधायकों की जरूरत होगी। इधर इस बीच मुख्यमंत्री आवास के बाद राबड़ी आवास में भी हलचल तेज हो गई है। लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के लिए करीबी भोला यादव और शक्ति सिंह यादव राबड़ी आवास पर पहुंच गए हैं। उनके साथ ही कई अन्य विधायक भी राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं।

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के पोस्ट ने बिहार में हुआ सियासी हंगामा

दरअसल, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर आज के दिन तीन पोस्ट शेयर किए थे. वहीं उनके सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने के बाद बिहार की सियासत में अचानक हंगामा मच गया। आगे मामला इतना बढ़ गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद रोहिणी आचार्य द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर जानकारी मंगवाई। वहीं राज्य की सियासत जब उबाल पर होता नजर आया तो रोहिणी ने चुपचाप बिना सफाई दिए ही अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए।

आपको बता दें, रोहिणी आचार्य ने कुल तीन पोस्ट शेयर की थी जिसमें उसने अपने पोस्ट में लिखा था, कि ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है…’ इशके बाद अपनी अगली पोस्ट रोहिणी ने लिखा था ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट.’ इसके अलावे रोहिणी आचार्य ने अपनी पहली पोस्ट में लिखा था ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..’ लालू की बेटी रोहिणी द्वारा एक्स पर किए गए इस पोस्ट को अप्रत्यक्ष रूप से सीएम नीतीश कुमार पर निशाने के रूप में भी देखा जा रहा है।

Related posts

कार्यकर्ता के मेहनत बेरमो विधानसभा में जीत के अंतराल को बढ़ाने पर जोड़ : अजय

News Desk

खैरा शिव मंदिर में श्री श्री 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन सम्पन्न

Manisha Kumari

झारखंड चुनाव से पहले BJP को झटका! लुईस-गणेश, अनंत और कुणाल समेत कई नेता JMM में शामिल

Manisha Kumari

Leave a Comment