देश का युवा मोदी की गारंटी का भी गारंटर है – रामेश्वर शर्मा
भोपाल :- 2024 के आम चुनाव से पहले देशभर में नवमतदाताओं को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भाजयुमो द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘नमो-नवमतदाता सम्मेलन’ आयोजित किया गया। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। भोपाल की हुजूर विधानसभा में भी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा नमो-नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन कराया गया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के साथ हजारों नवमतदाताओं ने शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुना।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नवमतदाताओं से राष्ट्र की उन्नति के लिए आगे आने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि – आपका एक वोट देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकता है। इसलिए युवाओं को विवेकशीलता के साथ मतदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का संकल्प पत्र कैसा हो उसके लिए भी युवा सुझाव भेजें, खास कर युवाओं को लेकर आगे किस तरह की योजनाएं बनाई जाए इसके लिए युवाओं को सुझाव भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं के सुझावों पर जारी किया जाएगा।
नवमतदाताओं को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – देश का युवा आज देश को प्रगति की राह पर द्रुत गति से अग्रसर होते देख रहा है। विश्व में भारत के बढ़ते मान-सम्मान का साक्षी है। वह मोदी की गारंटी भी देख रहा है और उन गारंटियों को पूरा होते भी देख रहा है। इसलिए अब देश का युवा मोदी की गारंटी का गारंटर बन गया है। हर युवा मनसा-वाचा-कर्मणा मोदी जी के साथ है इसलिए 2024 में प्रचंड बहुमत से कमल खिलाकर पुनः मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगा। ताकि भारत की प्रगति यात्रा कभी कम न हो।