News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार आगे बढ़ रहा है और विकसित भारत बनाने का संकल्प प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सब ने लिया है। लेकिन विकसित भारत अगर बनाना है, तो सरकार के प्रयासों के साथ हमें समाज को जोड़ना पड़ेगा, अपने आप को जोड़ना पड़ेगा।

एक बात और विकसित भारत बिना महिला सशक्तिकरण के नहीं बन सकता। इसलिए आधी आबादी को पूरा न्याय देना आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार लगातार इन प्रयासों में लगी हुई है। लेकिन हमें अपने आप को भी इन प्रयासों से जोड़ना है। महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है और बचपन से मैंने इस दिशा में मेरे समर्थ के अनुसार काम किए हैं। लाडली लक्ष्मी के साथ 50% रिजर्वेशन बहन बेटियों के लिए स्थानी निकाय चुनाव में हो, 35% रिजर्वेशन पुलिस की भर्तियों में हो, 50% रिजर्वेशन शिक्षकों की भर्ती में हो या संपत्ति की खरीद में रजिस्ट्री शुल्क में छूट देने का काम हो या लाडली बहन जैसी योजना हो अनेकों कदम उठाए हैं। लाडली बहना से अब लखपति बहना तक का सफर तय करना है। मैं अपने सामर्थ्य के अनुसार इस काम में समाज को लगातार जोड़ने का प्रयत्न करता रहूंगा। चार जातियां जिनको प्रधानमंत्री जी ने रेखांकित किया है। महिला, गरीब, युवा और किसान उनके कल्याण के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं। आइए प्रिय बहनों और भाइयों विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आज गणतंत्र दिवस पर हम अपने आप को समर्पित करें। मैं भी पूरे समर्पण के साथ समाज को जोड़ते हुए, इस काम में लगा रहूंगा और आप भी अपने समर्थ के अनुसार इसमें योगदान दें।

Related posts

12 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया पीड़ित, महिला ने थाने मे लगाई न्याय की गुहार , नहीं मिला न्याय

News Desk

पेटरवार विनोद बिहारी काॅलेज परिसर में आजसू का होली मिलन समारोह आयोजित

Manisha Kumari

“नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”: पलामू में मादक पदार्थ विरोधी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

News Desk

Leave a Comment