News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आईजीआरएस की रैंकिंग में रायबरेली का प्रदेश में दूसरा स्थान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- शशांक सिंह राठौर

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में जनपद ने आईजीआरएस की रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारी को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया। जिनमे अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) पूजा मिश्रा, स्टेनो महेश त्रिपाठी, कनिष्ठ लिपिक आशीष यादव,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमोद आदि शामिल थे। नए वर्ष 2024 की शुरुवात में ही जिले को यह बड़ी सफलता मिली थी। पूर्व में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा ने कई अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया था। उसके बाद सभी अधिकारियों ने टीम भावना से कार्य किया, फिर जिले का नाम प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 भावना श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊंचाहार सर्वेश यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के अतिरिक्त सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजन और कलेक्ट्रेट परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

News Desk

बोकारो उपायुक्त ने दर्जनों विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Manisha Kumari

प्रधान ने बीडीओ व सेक्रेटरी के खिलाफ विकास कार्यों का भुगतान न किए जाने पर डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment