ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवा मौर्य
रायबरेली में गणतंत्र दिवस के दिन एक शख्स ट्रैफिक नियमों की किस तरह से धज्जियां उड़ा रहा है। जिसका जीता जाता सुबुत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर हुडदंगियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर शहर में घूम-घूम कर नारेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अपने-अपने कार्यालय में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मना रहा है।
वहीं रायबरेली शहर में हुडदंगियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए गाड़ी के बोनट के सामने तिरंगा लगाकर व स्कॉर्पियो की छत पर बैठकर गाड़ियों के काफिले से शहर में घूम-घूम कर नारेबाजी कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अराजकता फैलाने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।