प्रशासनिक अधिकारियों के कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण
जिले के बेरमो अनुमंडल मुख्यालय स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। शैलेश कुमार और एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से झंडे को सलामी दी, साथ ही परेड का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस अवसर पर बेरमो अनुमंडल वासियों को सरकार की उपलब्धियों के बारे मे बताया। बेरमो व्यवहार न्यायालय में जिला जज प्रथम राजेश सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं, व्यवहार न्यायालय में अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने झंडे को सलामी दी। तेनुघाट थाना में थाना प्रभारी आशीष कुमार झंडे को सलामी दी। एसडीपीओ कार्यालय में एस डी पी ओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने झंडे को सलामी दी। तेनुघाट इंटर कॉलेज मे प्राचार्य श्याम किशोर सिंह ने झंडे को सलामी दी। तेनुघाट महाविधालय मे प्राचार्य सुदामा तिवारी ने झंडे को सलामी दी। तेनुघाट पंचायत भवन मे पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने झंडे को सलामी दी। तेनुघाट सिचाई विभाग में कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने झंडे को सलामी दी। पेय जल स्वच्छता विभाग तेनुघाट मे कार्यपालक अभियंता शशी शेखर सिंह ने अपने कार्यालय मे झंडोत्तोलन किया। सहरचीया पंचायत की मुखिया बिन्दु देवी ने पंचायत भवन में झंडे को सलामी दी। इस प्रकार 26 को जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में विभिन्न जगहों पर झंडोतोलन किया गया।