फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 अंतर्गत भेडमुक्का में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर स्थल में शिलान्यास किया गया। यहां मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस नेता सह समाजसेवी रामदेव रवि ने विधिवत पूजन कर एवं नारियल फोड़ कर स्थल में शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा लगने से आज के युवा पीढ़ी सहित लोगों को उनके विचारों एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। कहा कि डॉ.अम्बेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं, उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया। वह किसी वर्ग व जाति के बंधन नहीं रहे।

फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष नीलकंठ रविदास ने कहा कि अम्बेडकर ने स्त्री शिक्षा व भेदभाव रहित भारत की स्थापना के विचार को महत्व देते हुए संवैधानिक व्यवस्था की। यहॉ लोगो डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति लगाने के लिए सहमति जतायी, साथ ही बढ- चढकर भागीदारी निभाने की सहमति जतायी। जिसमे राजू तुरी ने प्रतिमा का पूरा खर्च, मुकेश रवि पॉच हजार रुपये, बुद्यन तुरी पॉच हजार रुपये देने की घोषणा की। वही इसके अलावा सुंदरीकरण में लगने वाले खर्च की बिड़ा रामदेव रवि एवं जसीम राजा उर्फ गुड्डू ने उठाने की घोषणा किया, साथ ही लोगो से बढ़ चढकर हिस्सेदारी निभाने की अपील किया। मौके पर फुसरो नप के पूर्व पार्षद जयसिंह रजा उर्फ गुड्डू, मुकेश रवि, हीरालाल महतो, मो जमालुद्दीन, राजू तुरी, मुरारी तुरी, हीरू तुरी, घनश्याम महतो, भुनेश्वर तुरी, हाशिम अंसारी, छोटू अंसारी, जसवंत गंझू, महेश रविदास, कांछा तुरी, बुधन तुरी, विशाल तुरी आदि लोग मौजूद थे।