News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी और एसपी ने थाना दिवस पर सुनी जनसमस्याएं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट :- शशांक सिंह राठौर

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने थाना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ थाना जगतपुर में लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिससे की उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार इसीलिए दिए गए हैं, कि वह जनता के हित में काम करें और उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करें। जिलाधिकारी के सामने इस अवसर पर भूमि विवाद, मारपीट और आपसी झगड़ों से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों के मामलों में शीघ्र कार्रवाई की जाए जिससे कि उन्हें समय से न्याय मिल सके। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने भी लोगों की समस्याएं सुनते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की राजस्व टीम के साथ समन्वय बनाते हुए लोगो की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जाए। शासन का निर्देश है, की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और गुणवत्तापूर्ण उसका निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ऊंचाहार, नायब तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही।

Related posts

गिरिडीह : झारखंड-बिहार की सीमा हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

News Desk

प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीएम एसपी के साथ किया वृक्षारोपण

News Desk

सलोंन में हुई सात मौतों का रहस्य बरकरार, जिम्मेदार बता रहे हैं नेचुरल मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment