शीर्ष नेतृत्व के उम्मीदों पर खरी उतरूंगी : जूही सिंह
जूही सिंह ने पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा जी जान से संघर्ष किया है : अखिलेश माही
जूही सिंह ने पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा जी जान से संघर्ष किया है : अखिलेश माही
पीड़ित महिलाओ की आवाज उठाना अब और आसान होगा : शिव दुलारी यादव
महिला सभा की महासचिव जूही सिंह का सपाइयों ने किया सम्मान
प्रियंका सिंह (जूही सिंह) को समाजवादी पार्टी के महिला सभा की प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। जिसके बाद जूही सिंह का रायबरेली जनपद आगमन होने पर समाजवादी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जूही सिंह का भव्य स्वागत व सम्मान किया। जूही सिंह के सम्मान में रायबरेली जिला कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय में भी स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने जूही सिंह को बधाई दी । जूही सिंह ने समाजवादी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मेरा स्वागत और सम्मान किया है। उसके लिए मैं आजीवन कर्जदार रहूंगी। पार्टी को कार्यकर्ता ही बनाते है, जो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को आगे रखती है। वही पार्टी भविष्य में आगे जाती है और आज के समय में समाजवादी पार्टी ही एकलौती पार्टी है। जहाँ कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलता है। जूही सिंह ने आगे कहा कि पहले मैं नेता श्री अखिलेश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी एवं महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बड़ी बहन रूबी श्रीवास्तव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के लायक समझा है और मैं इस मंच से यह बात कहना चाहती हूं मैं अपने नेता व अपने सभी समाजवादी साथियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जी- जान लगा दूंगी । समाजवादी पार्टी वो पार्टी है। जिसे परम आदरणीय स्व. नेता जी मुलायम सिंह यादव जी बनाया है और उन्होंने इस पार्टी के माध्यम से देश के हर वर्ग की सेवा की है। आज भी पार्टी उन्ही के आदर्शो व विचारों पर चल रही है । जैसा कि आप जानते हैं कि नेता जी के आदर्शो पर चल कर समाजवादी सरकार ने गरीब बच्चियों के कन्या विद्या धन देने का काम किया था । जिससे लाभ लेकर प्रदेश की लाखों बच्चियों ने आगे की शिक्षा हासिल करके अपना भविष्य बेहतर बनाया था । समाजवादी सरकार ने ही लाखों छात्रों को लैपटॉप दे कर उन्हें बेहतर शिक्षा के लिए अग्रसर किया है । समाजवादी विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली विचारधारा है, इसलिए मैं समाजवाद के साथ हूं और मुझे विश्वास है ।भविष्य में जब समाजवादी सरकार बनेगी तब फिर महिलाओ व बच्चियों के कल्याण कारी योजनाएँ शुरू होगी। उन्होंने स्वागत व सम्मान कार्यक्रम के के लिए जिलाध्यक्ष जी व जिला कमेटी के सभी साथियो को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने अपनी बहन का मान बढ़ाया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि बहन जूही सिंह पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रही है । आज शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश महासचिव बना कर उनके संघर्ष का सम्मान किया है और इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी । आज महिलाओ पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है । ऐसी स्थिति में जूही सिंह जैसी नेत्रीयाँ जब आगे आकर महिलाओ की सुरक्षा और न्याय के लिए आवाज उठाएंगी तब पार्टी की आवाज और बुलंद होगी । पार्टी के कद्दावर नेता व अधिवक्ता अखिलेश माही ने कहा कि जूही सिंह जी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री हैं। उन्होंने हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए जी जान से संघर्ष किया है और जूही सिंह जी के मनोनयन से पार्टी को मजबूती मिलेगी । महिला सभा की जिला अध्यक्ष शिव दुलारी यादव ने कहा कि हमें खुशी है, कि बहन जूही सिंह जी रायबरेली जनपद से हैं, इसलिए पार्टी को मजबूत करने में उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन लेने सकूंगी, साथ ही पीड़ित महिलाओ की लड़ाई लड़ना अब और आसान हो जाएगा । महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि जूही सिंह जी ने हमेशा पार्टी का मार्गदर्शन किया है । इस मौके पर उपस्थिति पार्टी के कर्मठ नेता राहुल निर्मल ने कहा कि जूही सिंह जी अपने जनपद से हैं उन्हें प्रदेश कमेटी में पद मिला है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है । इस मौके पर आशीष चौधरी जावेद खान,बालेंद्र यादव, केडी यादव, मनोज यादव, ऋषभ सेन, जफर इकबाल, मोहम्मद इरफान , अरूण यादव, मोनू, मुशीर खान, ममता यादव, सुमन सिंह, विक्टोरिया सिंह,अवनीत चौधरी, मोहम्मद फैजान, अलका यादव, राजीव गौतम, शुभम् शर्मा, पप्पू, आशीष सोलोमन, अतिब, विशाल, अशोक शर्मा, अंशु शर्मा, राका यादव, जुबैर, बबलू, रोहित पांडे, आलोक यादव जुबैर अली खान आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।