News Nation Bharat
खेलझारखंड

सीसीएल गोविंदपुर भूमिगत परियोजना को मिला प्रथम पुरस्कार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

समारोह आयोजित कर खान प्रबंधक ने कामगारों को दी जानकारी देते हुए कहा कामगारों के सुरक्षित मेहनत से गोविंदपुर को मिला कुल 7 शील्ड


सीसीएल के द्वारा आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह 2023 के दौरान गोविंदपुर स्वांग भूमिगत परियोजना को प्रथम पुरस्कार देखर सम्मानित किया गया है। इसके अलावे खान सुरक्षा से संबंधित सभी माप दंडो का पालन करने से संबंधित 6 और पुरस्कार मिला है। इसकी जानकारी गोविंदपुर स्वांग सी सिम परियोजना कार्यालय में समारोह आयोजित कर खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने सभी कामगारों को दिया। खान प्रबंधक ने समारोह में उपस्थित कामगारों सहित अधिकारियों को बताए की सीसीएल की ओर से आयोजित 66वां खान सुरक्षा सप्ताह 2023 में गोविंदपुर स्वांग भूमिगत परियोजना ओवरऑल चैंपियन बनी है। जिस कारन सीसीएल की ओर से गोविंदपुर को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। इसके अलावे भूमिगत खदान सर्वे एवं प्लान, भूमिगत खदान सपोर्ट विनर, भूमिगत खदान में विद्युत, पेय जल एवं पेंटिग व्यवस्था आदि खान सुरक्षा से संबंधित सभी माप दंडों व नियमो का पालन कर सुरक्षित कोयला उत्पादन करने से संबंधित 6 और पुरस्कार शील्ड के रूप में मिला है। समारोह के दौरान खान प्रबंधक अंजनी कुमार ने उपस्थित सभी कामगारों सहित अधिकारियों को बधाई देते हुवे कहे की आप सभी के मेहनत व कुशल नेतृत्व के कारण ही गोविंदपुर परियोजना को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। आगे भी इसी प्रकार सुरक्षित रहकर कोयले का उत्पादन करे ताकि परियोजना का नाम रौशन हो। भूमिगत खदान के अंदर सुरक्षा से संबंधित सभी तरह के संसाधन उपलब्ध है। झारखंड में सीसीएल की कुल तीन भूमिगत खदान है। जिसमें खलारी भूमिगत, ढोरी खास चपरी भूमिगत एवं गोविंदपुर भूमिगत परियोजना संचालित है। खान सुरक्षा सप्ताह समाप्ति के बाद सीसीएल हजारीबाग एरिया में 27 दिसंबर 2023 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। जिसमे गोविंदपुर परियोजना को प्रथम सहित कुल सात सील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खान इंचार्ज नंदकिशोर यादव, कोलियरी अभियंता निखिल कुमार, जेनरल सिफ्ट वोएम नीतीश कुमार, वर्क मेन इंस्पेक्टर मोहन रवानी, बुधन प्रजापति, सनिचर महतो, सर्वेयर चिंतामणि महतो सहित कई अधिकारी व कामगार उपस्थित थे।

Related posts

असंतुलित हो कर अधिवक्ता व उनका लिपिक गिरकर घायल

Manisha Kumari

28 नवंबर से बंगाल सरकार द्वारा आलू की अपूर्ति पर रोक

Manisha Kumari

संडेबाजार शिशु विकास विधालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

News Desk

Leave a Comment