News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डैफोडिल्स में मनी बापू की पुण्यतिथि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रिपोर्ट :- मुकेश कुमार

करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी तथा डैफोडिल्स बचपन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाईं गई। इसे शहीद दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में स्कूल प्राचार्य तापस बनर्जी, देवाशीष मुखर्जी, प्रमोद सिन्हा, कौशल झा, उमेश मिश्रा, संजय दत्ता, एस आर कर, अनिल सिंह, प्रभाकर मिश्रा, वर्मा सर, झूमा दत्ता, कविता दत्ता, डोली प्रसाद, सुमन सिंह तथा निशा मित्रा आदि शामिल है। गांधी जी की पुण्यतिथि पर स्कूल प्राचार्य तापस बनर्जी ने कहा कि महात्मा गांधी को पूरा देश राष्ट्रपिता के नाम से जानते हैं। कहा 30 जनवरी 1948 को गांधी जी हत्या हुई थी। नाथुराम गोडसे ने उस समय गांधी जी को गोली मारी थी। जब वह दिल्ली के बिड़ला हाउस में एक प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों से गांधी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में हिन्दी शिक्षक प्रमोद सिन्हा ने बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए…….गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

केंद्र की टीम ने की पेटरवार सीएचसी का निरक्षण

News Desk

तेनुघाट डैम की फाटक के समीप डूबने से 17 वर्ष आजम अंसारी की मौत

News Desk

धनबाद : धोखाधड़ी के भुक्तभोगी लगा रहे हैं दो थानों के चक्कर, लगाए न्याय की गुहार

News Desk

Leave a Comment