सीसीएल के बीएंडके प्रक्षेत्र के बोकारो कोलियरी की ओर से मंगलवार को फुसरो स्थित सैफरन रेस्टोरेंट मे इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह वरिष्ठ ओवरमैन विजय कुमार सिंह को अधिकारी, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने खुशनुमा माहौल में विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। पीओ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक व्यवहारिक प्रक्रिया है, जिससे हर किसी को एक दिन गुजरना पड़ता है। कामगारों की मेहनत के बल पर ही आज कोल इंडिया इस मुकाम तक पहुंचा है। कोल इंडिया परिवार हमेशा अपने मजदूरों के साथ खड़ा रहा है। कामगारों को रिटायरमेंट के बाद अपने भविष्य के लिए सुरक्षित धनराशि रखनी चाहिए। इस अवसर पर विजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं सीसीएल से अपने दायित्वों से निवृत हो रहा हूं। इस दौरान साथियों, अधिकारियों से जो स्नेह व प्यार मिला मैं उसे जीवनभर भुला नहीं सकता। कार्य अवधि के दौरान यदि किसी साथी को मेरे व्यवहार से ठेस लगी होगी तो मैं उनसे क्षमा मांगते है।
मौके पर ब्लास्टिंग आफिसर संजय सिंह के अलावे इनमोसा के एरिया अध्यक्ष अनिल सिंह,एरिया सचिव डी पी मौर्या, ढ़ोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष पवन सिंह, बोकारो कोलियरी से रोशन सिंह, सुनील सिंह, लव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मंयक कुमार, मोहित रजवार, सुभाष मरांडी, विनोद शर्मा, संतन हेम्ब्रम, रोबिन हांसदा, ओमप्रकाश कुमार, दिनकर कुमार, सुनील हांसदा, मनमोहन यादव, कौशल किशोर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।