News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

पारिवारिक कलह से तंग आकर अधेड़ ने की आत्म हत्या

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सरेनी रायबरेली मंगलवार की शाम को थाना क्षेत्र के एक गांव में गृह कलह से तंग आकर युवक ने फांसी पर लटक कर जान दे दिया। इससे कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले भूपेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र विजयपाल सिंह आज शाम समय करीब 4:00 बजे गांव के पूर्व दिशा में महुआ के पेड़ पर चढ़कर मफलर का फंदा बनाया और फांसी पर लटक गए। फसल की रखवाली कर रहे लोगों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा, तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रस्सी के सहारे उसे फांसी से उतार लिया गया, लेकिन भूपेंद्र सिंह की सांस थम चुकी थी। घटना से मृतक की पत्नी प्रिया सिंह बेटे वंश 8 वर्ष शुभ 5 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ग्रह कल से परेशान था उधर कोतवाल संजय कुमार का कहना है, कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा रिपोर्ट आने पर तस्वीर साफ हो जाएगी।

Related posts

बीजेपी विधायक ने 4 चार परिवारों को दिलाई CAA की नागरिकता

News Desk

रायबरेली : एम्स में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, नौकरी के नाम पर 9 लाख कि की गई थी ठगी

News Desk

माह जुलाई से दिसम्बर तक होने वाले ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का रोस्टर निर्धारित 06 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में तहसील लालगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा आयोजित

News Desk

Leave a Comment