News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र मे 26 सेवानिवृत्त कर्मियो को दी गई विदाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली आफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त 26 कर्मियो को माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। महाप्रबंधक के रामाकृष्णा ने कहा कि नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। इन सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने का मिला है। बोकारो कोलियरी से ओवरमैन विजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय अस्पताल करगली से सीनियर फार्मासिस्ट जयप्रकाश सिन्हा, कारो ओसीपी से ऑफिस सुप्रीडेंट देवी प्रसाद भट्ठाचार्यजी, डोजर ऑपरेटर हरेराम साव, सीनियर पीए पीआई आभास चंद्र गांगुली, लाइन मिस्ट्री रामजी, चेनमैन निर्मल महतो, करगली ओसी से सोवल ऑपरेटर रंजन राम, ग्रेडर ऑपरेटर गणेश गोस्वामी, ड्राइवर सह मैकेनिक दामोदर, कैट वन जयप्रकाश मल्लाह, ईपी फीटर शशिभूषण तिवारी, जीएम यूनिट से ऑफिस सुपारिडेंट दशरथ नायक, केडी यादव तथा दयाराम, ट्रिपमैन सहादत हुसैन, असिस्टेंट स्टोर कीपर देवेंद्र कुमार, कैटेगरी वन रेशम लाल, बोकारो कोलियरी से ऑफिस सुपारिडेंट श्यामल कुमार मुखर्जी, ऑपरेटर बैकुंठ नायक, एकेकेओसीपी से ईपी सीनियर मैकेनिक सेवाचंद केवट, कैटेगरी वन लालू मांझी तथा कर्म मांझी, फोरमैन महेंद्र राम, ओएस ग्रेड ए अर्जुन लाल तथा गौतम भटाचार्यजी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन प्रेक्षा मिश्रा ने किया। मौके पर एसओपी रजीव कुमार, सीएमओ डा. एस के सिहा, कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, क्षेत्रीय सलाहकार समिति के गजेंद्र प्रसाद सिंह, शक्ति मंडल, विजय भोई, गणेश महतो, राम निहोरा सिंह,पंकज महतो, डी पी मौर्या, दिनेश कुमार महतो, सुनिल सिंह, अनिल सिंह,संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

बाइक सवार 2युवक पेड़ से टकराए, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

नहीं रहे सीपीआई ( एम ) के महासचिव सीताराम येचुरी

News Desk

घोरवारा वाया करकसा मार्ग में उड़ रही धूल और परेशान ग्रामीण, लापरवाह लोक निर्माण विभाग

News Desk

Leave a Comment