पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज, गुरूवार (1 फरवरी) को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज सुबह 10:30 बजे ईडी कोर्ट में उनकी पेशी होगी। ईडी पेशी के पहले ईडी के अधिकारी और अधिवक्ता तमाम तैयारियां कर रहे है। अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट के तमाम जरूरी कागजात को तैयार किया जा रहा है। ईडी कोर्ट से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की जाएगी। फिलहाल उन्हें ईडी दफ्तर में रखा गया है। थोड़ी ही देर में ईडी हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करेगी। इसके मद्देनजर CRPG के डीआईजी निशान्त कुमार ने ईडी कार्यालय का मुआयना किया है।
बीते बुधवार की रात को पूछताछ करने के बाद ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को कई घंटो की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ईडी कार्यालय पहुंची। आपको बता दें, कि एक्साईज घोटाला, अवैध खनन समेत जमीन घोटाले से संबंधित मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन 15वें आरोपी है। इससे पहले 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चंपई सोरेन को नई सरकार बनाने का दावा
आपको बता दें कि गिरफ्तार से पहले हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच कर राज्यपाल के समक्ष मुख्यमंत्री। जिसपर राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ईडी के अधिकारी भी राजभवन पहुंचे थे। वहीं, चंपई सोरेन राज्यपाल के समक्ष 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। लेकिन उन्हें राज्यपाल ने सरकार बनाने की तिथि नहीं दी है।