News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

मोदी सरकार ने अंतरिम बजट में भी पूरी ईमानदारी से चार झूठ बोले हैं : जीतू पटवारी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय बजट पर कहां है, कि सरकार ने इस बजट में चार झूठ बोले हैं

  1. आर्थिक झूठ
  2. सामाजिक झूठ
  3. राजनीतिक झूठ
  4. नैतिक झूठ
  • 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली केंद्र सरकार दावा कर रही है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। यह भाजपा का वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “आर्थिक झूठ” है, क्योंकि, मैं जिस देश में रहता और लोगों से मिलता हूं, वहां गरीबों की परिभाषा अलग है और भाजपा के सरकारी कागजों में गरीब की उपस्थिति अलग तरह से दिखाई और दर्शायी जा रही है।
  • मेरे मध्यप्रदेश में ही “लाड़ली बहना योजना” में ₹3000 प्रतिमाह देने का दावा कर, वादे से मुकरने वाली BJP यदि करीब एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा कर रही है, तो इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “सामाजिक झूठ” कहूंगा।
  • सच्चाई यह है कि पिछले 45 सालों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है, लेकिन, झूठ के पांवों पर दौड़ने वाली सरकार का दावा है, कि 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। हर साल 2 करोड़ नौकरी के झूठ को देश को युवा पहचानता है, इसलिए भाजपा के असली चेहरे और चरित्र को भी अब बखूबी जानता है। इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “राजनीतिक झूठ” कहूंगा।
  • मोदी सरकार ने #किसानों की आय दोगुनी करने का ढोल इतना पीटा कि वह फट गया। लेकिन, नैतिकता के नाम पर ‘तीन काले क़ानून’ जैसी अनैतिक नीतियां बनाने वाली BJP अब उस फटे हुए ढोल को भी जोर-जोर से बजा रही है। गरीबी में फंसा, महंगाई से लड़ता, कर्ज में डूबा किसान इस बात को जानता है, कि आय तो दोगुनी नहीं हुई, लागत जरूर चार गुना बढ़ गई है। लेकिन, फिर केंद्रीय वित्त मंत्री की बजट-बुक कह रही है, कि पीएम किसान योजना से 11.8 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद मिली है। इसे भी मैं वर्ष 2024 में बोला गया सबसे बड़ा “नैतिक झूठ” कहूंगा।

Related posts

अखिल भारत हिंदू महासभा इंदौर अध्यक्ष संभाग का कार्यभार मोहिता नन्द महाराज को मिला

Manisha Kumari

“Black Ribbon Initiative” ’’संकल्प’’ अभियान के तहत 785 वीं कार्यशाला संपन्न

Manisha Kumari

झामुमो फुसरो नगर के द्वारा न्याय यात्रा निकाला गया

Manisha Kumari

Leave a Comment